बुलंदशहर, अगस्त 6 -- मंगलवार को दयावती दीवान सिंह शुक्ल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्रों ने उत्साह से प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल में एम.एस. इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मोहम्मद रिजवान, राजीव द्विवेदी, मोहम्मद नईम रहे। विज्ञान प्रदर्शनी में बाल वर्ग,किशोर वर्ग तथा तरुण वर्ग के छात्रों ने अपने मॉडल का प्रदर्शन किया। बाल वर्ग में प्रथम स्थान पर युग, द्वितीय स्थान पर सूर्यवंशम, तृतीय स्थान पर तुषार सैनी, किशोर वर्ग में प्रथम स्थान पर दीक्षिका, द्वितीय स्थान पर खुशी, तृतीय स्थान पर सार्थक तथा तरुण वर्ग में प्रथम स्थान पर जमरा और शोभित कौशिक, द्वितीय स्थान पर इशिता, तृतीय स्थान पर लकी पाल व शानू रहे। विज्ञान प्रदर्शनी के आयोजन में आचार्य संजय कुमार शर्मा, अरुण कुमार, रविंद्र कुम...