लखीमपुरखीरी, अगस्त 2 -- स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में वैज्ञानिक प्रफुल्ल चंद्र राय का जन्म दिवस विज्ञान दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें विद्यालय के प्रबंधक राजकिशोर वर्मा, अध्यक्ष भेखराम वर्मा,उपाध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, कोषाध्यक्ष जीवन लाल वर्मा ने प्रफुल्ल चंद्र राय की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के मॉडल प्रस्तुत किए। प्रदर्शनी का आगंतुकों ने अवलोकन कर सराहना के बच्चों का उत्साह वर्धन किया। जिसके बाद विज्ञान प्रश्न मंच का कार्यक्रम हुआ जिसमें छात्रों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। विद्यालय परिसर में नीम,आंवला के पांच औषधीय पौधे रोपे गए। प्रधानाचार्य महावीर यादव, सुनील कुमार संजय कुमार, दीपक...