बहराइच, सितम्बर 13 -- पयागपुर, संवाददाता। मामराज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नूरपुर पयागपुर में शनिवार को विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 9 से 12 तक की छात्राओं ने विज्ञान के विभिन्न रोचक मॉडलों की प्रदर्शनी लगाई । विज्ञान मेले का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रोचकता, नवाचार एवं अन्वेषण को प्रोत्साहित एवं मंच उपलब्ध कराना है। मुख्य अतिथि केबी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्रीप्रकाश पटेल ने छात्राओं के मॉडलों को देखा। माडलों से संबंधित प्रश्न किए तथा उसके उत्तर भी समझाए। छात्राओं को प्रोत्साहित किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय भूपगंज बाजार के शिक्षक प्रदीप पांडेय ने बच्चों को मेले का भ्रमण कराया। प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार वितरण किए गए। मेले का आयोजन प्रधानाचार्य वर्षा गौतम के नेतृत्व में किया गया। ...