पीलीभीत, मार्च 8 -- कस्बा स्थित आइंस्टाइन पब्लिक स्कूल में कक्षा एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी रचनात्मकत का प्रदर्शन किया। छात्रों ने विज्ञान से जुड़े नवाचारी मॉडल और प्रोजेक्ट प्रस्तुत कर सभी का ध्यान आकर्षित किया। प्रदर्शनी में सर्वश्रेष्ठ मॉडल बनाने वाले प्रतिभागी छात्रों को विशेष रूप से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। स्कूल प्रबंधक महेश ने विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य कीकामना की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों की सोच और सृजनशीलता को बढ़ावा देते हैं। इस मौके पर प्रधानाध्यापक सोनाली समेत स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...