धनबाद, नवम्बर 30 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। क्रेडो वर्ल्ड स्कूल में शनिवार को अन्वेषण-2025 विज्ञान व नवाचार प्रदर्शनी हुई। मुख्य अतिथि प्रो डीसी पाणिग्रही पूर्व निदेशक आईआईटी व प्राचार्य शर्मिला रानी ने उद्घाटन किया। प्रो पाणिग्रही ने कहा कि आपके इन नवाचारों में भविष्य बदलने की शक्ति है। जिज्ञासा और सीखने की इच्छा जीवन की बड़ी पूंजी है। प्राचार्य ने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों की रचनात्मकता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को नई दिशा देते हैं। छात्र-छात्राओं ने 100 से अधिक मॉडल पेश किए। इनमें सलाइनसेंस इंडिकेटर, कार्बन प्रिसिपिटेटर, स्मार्ट हेलमेट, हैप्टिक फीडबैक ग्लव, सोलर ट्रैकर, स्मार्ट इरिगेशन सिस्टम, स्मार्ट सिटी मॉडल, फुट-स्टेप एनर्जी जनरेटर समेत अन्य शामिल हैं। आयोजन में डॉ खालिद उमर फाखरी, विकास कुमार, सौरव रॉय, सुजय दास, आकांक्षा कुमारी एवं श...