देहरादून, नवम्बर 20 -- दून इंटरनेशनल स्कूल डालनवाला के सिटी कैंपस में गुरुवार को दो दिनी सीबीएसई क्षेत्रीय विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन शिक्षा निदेशक डॉ.मुकुल सती, सीबीएसई क्षेत्रीय कार्यालय की उप सचिव सुनीता कश्यप ने किया। विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने अपने नवाचारी विज्ञान परियोजनाओं और प्रयोगों का प्रदर्शन किया। जिससे वैज्ञानिक सोच और जिज्ञासा को बढ़वा मिले। प्रदर्शनी का उद्देश्य छात्रों को विभिन्न वैज्ञानिक अवधारणाओं और उनके व्यवहारिक अनुप्रयोगों के बारे में जानने के लिए मंच प्रदान करना था। सीबीएसई की इस दो दिनी विज्ञान प्रदर्शनी में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर के कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग में कुल 89 स्कूल प्रतिभाग कर रहे हें। जिसका मूल्याकंन आईसीएफआरई-एफआरआई के वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी डॉ.अनुग्रह त्रिपाठी, सीएसआईआर-आईआईपी के वर...