रामपुर, मार्च 1 -- राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर क्षेत्र के थूनापुर गांव स्थित इम्पैक्ट कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सर्वप्रथम छात्राओं द्वारा विज्ञान आधारित रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके बाद पोस्टर मेकिंग व माडल मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने विज्ञान से संबंधित विभिन्न विषयों पर अपने रचनात्मक विचार प्रस्तुत किए।प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में महान वैज्ञानिक सर सी.वी. रमन की महत्वपूर्ण खोजों को चार्ट एवं अन्य प्रदर्शनियों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। छात्रों ने विज्ञान के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार व्यक्त करते हुए भाषण प्रस्तुत किए। का...