जौनपुर, फरवरी 16 -- खुटहन, हिन्दुस्तान संवाद। सूर्यमणि चिल्ड्रेन अकेदमी पट्टीनरेंद्रपुर में शनिवार को आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने एक से बढ़कर एक हस्त निर्मित मॉडल प्रस्तुत किया। जिसमें सोलर पैनल, रोबोट और हाइड्रोलिक पॉवर सिस्टम को खूब सराहा गया। इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण को लेकर बनाए गए मॉडल की भी सराहना की गई। अध्यक्षता साकेत पांडेय ने किया। मुख्य अतिथि कमिश्नर उपाध्याय और पूर्व शिक्षक अच्छेलाल सिंह ने संयुक्त रूप से सभी प्रोजेक्टों का निरीक्षण किया। सोलर सिस्टम, रोबोट और हाइड्रोलिक पॉवर के अलावा कार्बाइड गन, लांग्स वाटर डिस्पेंसर, लेयर्स आप अर्थ, हॉस्पिटल माडल, पार्ट्स आफ प्लांट माडल, एटीएम मशीन, चंद्रयान, सर्किट माडल आदि का बारीकी से निरीक्षण के साथ साथ छात्रों से उसके बिषय में विधिवत बातचीत की। इस मौके पर देवेश उपाध्याय,...