बहराइच, नवम्बर 12 -- रुपईडीहा, संवाददाता। आचार्य रमेश चंद गर्ल्स इंटर कालेज में बुधवार को छात्राओं ने 270 माडल लगाकर अतिथियों के प्रश्नों का माडल के संबंध में जानकारी दी। प्रमुख रूप से एयर प्यूरीफायर, डीएनए, वालकेनो, चंद्रयान, डे नाईट, वाटर कूलर, मैग्नेटिक वाहन, थ्री डी स्क्रीन व एयर पॉल्यूशन सेफ सिटी आदि माडल प्रदर्शन के लिए लगाए गए थे। अतिथियों ने उत्साहवर्धन करते हुए पठन पाठन की तारीफ की। लार्ड बुद्धा कालेज ऑफ फार्मेसी के छात्रों ने भी स्टाल लगाकर लोगों की जांच की। प्रमुख अतिथि प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा आर एस रावत, आईसीपी मैनेजर तरनजीत सिंह, एसएसबी रुपईडीहा बीओपी के इंचार्ज इंस्पेक्टर कुमार ऋतुराज व डॉ सनत कुमार शर्मा ने सामुहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। सारा रिज़वी, रुपाली, शगुन, अंजली, शशि, अनुष्का, रा...