जमशेदपुर, दिसम्बर 8 -- बर्मामाइंस बीपीएम हाई स्कूल में झारखंड शिक्षा परियोजना पूर्वी सिंहभूम की ओर से जिला स्तरीय कौशल प्रतियोगिता प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें जिले के सभी प्रखंडों के सरकारी विद्यालयों की कक्षा नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। व्यावसायिक शिक्षा के विद्यार्थियों का चुनाव पहले विद्यालय स्तर पर किया गया था, जिसके बाद चयनित विद्यार्थियों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा और मॉडल प्रस्तुत करने का अवसर मिला। विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न ट्रेड में मॉडल प्रदर्शित किए गए। इन मॉडलों का मूल्यांकन जिले के अग्रणी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थानों के उत्कृष्ट शिक्षाविदों की एक समिति द्वारा किया गया। समिति ने सभी स्टॉल का निरीक्षण कर मॉडलों के आधार और प्रश्नोत्तरी के प्रदर्शन के अनुसार चयन किया। सभी ने...