कोडरमा, फरवरी 29 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि । राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर श्री महेश एकेडमी में गुरुवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक मॉडल पेश किया। नौवीं कक्षा के सलमान अंसारी, प्रिंस कुमार, मो तनवीर अंसारी और अरमान अंसारी के चंद्रयान मिशन के मॉडल को प्रथम स्थान मिला।द्वितीय स्थान पर दो समूह समान अंकों के साथ आठवीं की छात्राओं कुसूम गोस्वामी, सोनम, ज्योति और जासमीन, संध्या, लक्ष्मी, मुस्कान रहीं। तृतीय स्थान आठवीं के ही साहिल अमन, कमर हसन, आरजू पांडेय, दिनेश यादव को मिला। निर्णायक की भूमिका प्राचार्या रीना दाराद, वरिष्ठ शिक्षक मोहनलाल पांडेय, कंप्यूटर शिक्षक प्रणव प्रखर ने निभाई। विज्ञान शिक्षक रोशन कुमार ने बच्चों को मॉडल निर्माण में मार्गदर्शन किया। मौके पर निदेशक सुनील कुमार सिन्हा, देवराज र...