बागपत, जनवरी 19 -- बागपत। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से सोमवार को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक योगेश धामा रहे, जिन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मूल्यांकन कमेटी ने साक्षात्कार के आधार पर पांच सर्वश्रेष्ठ छात्र-छात्राओं का मॉडलों का चयन किया। प्रदर्शनी में गुलफशा का मॉडल अव्वल रहा, जिसने स्वचालित स्ट्रीट लाइट सिस्टम बनाया। द्वितीय स्थान पर फिजा रही, जिसका मॉडल जल का शुद्धिकरण, तृतीय स्थान पर अन्नु रही, जिसका मॉडल रोबोट द्वारा बोरवेल से बच्चे का बचाव, चौथे स्थान पर संचित रहे, जिसका मॉडल पॉल्यूशन कंट्रोल रहा, पांचवे स्थान पर हरिओम रहा, जिसका मॉडल ऊर्जा की इकाई, वायु शोधक, जल शोधन रहा। विजेताओं को विधायक योगेश धामा ने टेबलेट देकर सम्मानित किया। इसके अ...