अररिया, दिसम्बर 9 -- पलासी, (ए.सं) प्रखंड मुख्यालय स्थित हाई स्कूल पलासी में सोमवार को प्रखंड स्तरीय राष्ट्रीय अविष्कार विज्ञान प्रदर्शनी सह प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग(पीबीएल) मेला का आयोजन किया गया। इसमें प्रखंड के आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों के बच्चे शामिल हुए। इसमें कन्या मध्य विद्यालय पलासी, एमएस चंडीपुर के एमएस ककोरवा, एलबीएसएस हाई स्कूल, एमएस चौरी बरदबट्टा, यूएम पकरी आदि विधालयो के बच्चे शामिल हैं। इस राष्ट्रीय अविष्कार विज्ञान प्रदर्शनी सह प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग(पीबीएल) मेला में बच्चों ने अपने अपने विद्यालय के प्रदर्शनी को प्रस्तुत किया। इसमें कन्या मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी को विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम, विकसित भारत की संभावना व चुनौतियां विषय में यूएमएस चंडीपुर के बच्चों को प्रथम, क्वांटम युग की संभावना व चुनौती क्विज में एलबीए...