मधेपुरा, दिसम्बर 3 -- मधेपुरा। संवाद सूत्र राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के निर्देश पर बुधवार को केशव कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी व क्विज प्रतियोगिता व बीपीएल मेला का आयोजन किया गया। प्रतियोगिया में सदर प्रखंड के बीइओ सोनी कुमारी, जज के रूप में शिक्षक पंकज कुमार, पवन कुमार, जूनियर वैज्ञानिक आनंद विजय ने बच्चों के द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी का जजमेंट किया। जिसमें विज्ञान प्रदर्शनी में एसएमपीएम के बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने सदर प्रखंड का नाम रौशन किया। द्वितीय स्थान पर आरकेकेजी प्लस टू स्कूल जबकि यूएचएसएस मधुबन के बच्चों ने प्रखंड में तृतीय स्थान प्राप्त किया। छह से आठ में यूएमएस चकला प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर यूएमएस मरुआहा जबकि तृतीय स्थान पर अधिक लाल मध्य विद्यालय के बच्चे रहे। ...