गाज़ियाबाद, जनवरी 29 -- गाजियाबाद। राजनगर स्थित शिलर इंस्टिट्यूट में बुधवार को आयोजित निकोला टेस्ला विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने अपने प्रोजेक्ट के जरिए गजब का वैज्ञानिक कौशल दिखाया। इस दौरान छात्रों ने साइक्लिंग से बिजली उत्पादन करने से लेकर गैस लीक होने से आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए गैस लीक अलार्म सिस्टम तक पेश किए। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के प्रधानाचार्य अजय कुमार गुप्ता, निदेशिका प्रीति गुप्ता तथा मुख्य अतिथि सेंटर फॉर बायो मेडिकल के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. दीपक जोशी ने किया। प्रदर्शनी में एनसीआर के 150 छात्रों ने स्वास्थ्य, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, उर्जा, एयरोस्पेस एंड एस्ट्रोनॉमी, एआई एवं रोबोटिक्स, जलवायु और स्थिरता, जल प्रबंधन एवं संरक्षण विषयों पर आधारित महत्वपूर्ण एवं उपयोगी मॉडल प्रस्तुत किए। आईआईटी दिल्ली तथा ह...