वाराणसी, दिसम्बर 30 -- वाराणसी। महामना महोत्सव 2025 के अंतर्गत सेवाज्ञ संस्थानम् द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को कमच्छा स्थित बेसेंट थियोसॉफिकल सेकेंडरी हाईस्कूल में हुआ। विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से जुड़े विषयों पर आधारित मॉडल, प्रयोग और नवाचारी परियोजनाएं प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि बीएचयू के प्रो. ज्ञानेंद्र सिंह रहे। उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए विद्यार्थियों से संवाद किया। उनके वैज्ञानिक दृष्टिकोण, अनुसंधान भावना तथा व्यावहारिक सोच की सराहना की। विद्यालय के प्रबंधक शशिनंदन लाल, प्रधानाचार्य अंजू राय तथा सेवाज्ञ संस्थानम के सीडब्ल्यूसी सदस्य डॉ. कुलदीप नारायण मौजूद थे। महामना महोत्सव-2025 के अंतर्गत 31 दिसंबर को चित्रकला प्रतियोगिता पांड...