महाराजगंज, दिसम्बर 20 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जनपद और मंडल स्तर पर चुनाव के बाद प्रदेश स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता के लिए सिसवा नगर स्थित आरपीआईसी स्कूल के विद्यार्थी चुने गए थे। इस बार 53 वें राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का आयोजन वाराणसी में हुआ था। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के हर मंडल से विज्ञान प्रदर्शनी के लिए प्रोजेक्ट विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए थे। आरपीआईसी के विद्यार्थियों को पहला व तीसरा स्थान हासिल हुआ। इस प्रतियोगिता में आरपीआईसी के विद्यार्थी कोमल जयसवाल द्वारा बनाया हुआ साइंस प्रोजेक्ट स्मार्ट सैंडल पहले स्थान पर रहा। इसके अलावा इसी विद्यालय के कक्षा दसवीं के विद्यार्थी धनंजय सिंह के ग्रुप द्वारा बनाया गया आधुनिक एग्रीकल्चर मशीन तीसरे स्थान पर रहा था। यह स्मार्ट कृषि यंत्र कृषि के नवाचार के लिए...