लोहरदगा, नवम्बर 26 -- लोहरदगा, संवाददाता।केकेएम पब्लिक स्कूल लोहरदगा में बुधवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने अपने वैज्ञानिक प्रतिभा और रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया। विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों पर आधारित अपने मॉडल प्रस्तुत किए, जो भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और पर्यावरण विज्ञान से संबंधित थे। कार्यक्रम का उद्घाटनअतिथि जिला खेल अधिकारी उपवन बाड़ा एवं भाजपा जिला मंत्री मिथुन तमेड़ा ने दीप प्रज्वलन कर किया। उपवन बाड़ा ने मौके पर कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी एक ऐसा मंच है, जहां छात्र-छात्राएं अपनी मॉडलों के माध्यम से अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करते हैं। यह छात्रों में टीम वर्क और सहयोग की क्षमता का विकास करने में भी मदद करता है। भाजपा भाजपा जिला मंत्री मिथुन तमेड़ा ने कहा कि ...