गाजीपुर, नवम्बर 17 -- नंदगंज। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में शनिवार को 53वीं जनपद स्तरीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया था। इस प्रदर्शनी में जूनियर वर्ग में शहीद स्मारक इंटर कॉलेज के छात्र रोशन जायसवाल (कक्षा नौ) ने कचरा प्रबंधन और प्लास्टिक के विकल्प विषय पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं सीनियर वर्ग में उभरती प्रौद्योगिकी विषय पर क्रियाशील मॉडल प्रस्तुत करने वाले ओमकार विश्वकर्मा ने द्वितीय स्थान हासिल कर मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाया। इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य उदयराज और प्रबंधक सुनील कुमार सिंह ने प्रार्थना सभा में छात्रों को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विज्ञान शिक्षक सत्यनारायण पांडेय और वीर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन की विशेष सराहना की गई। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी छात्...