बदायूं, सितम्बर 18 -- बदायूं, संवाददाता। पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में विद्यालय स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन विज्ञान क्लब द्वारा किया गया। प्रधानाचार्य अल्पना कुमार एवं जिला समन्वयक डॉ. विवेक जौहरी ने फीता काटकर विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। निर्णायक मंडल ने छात्रों द्वारा बनाये गये मॉडल से संबंधित प्रश्न पूछे। प्रधानाचार्या अल्पना कुमार ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी का उद्देश्य छात्राओं में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना है। विज्ञान क्लब प्रभारी प्रियंका शर्मा ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से विद्यार्थियों में परस्पर सहयोग, समस्याओं को सुलझाने की क्षमता, जिज्ञासा, नवीनता और रचनात्मकता की भावना को प्रोत्साहन मिलता है। विजयी प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...