सीतापुर, सितम्बर 27 -- सीतापुर, संवाददाता। शहर के पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी और टीएलएम प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डायट उपप्राचार्य डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह, और जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने दीप प्रज्जवलन के साथ किया। इस प्रदर्शनी में जिले के करीब 40 इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया है। इस दौरान मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि और कार्यक्रम के संयोजक जीआईसी के प्रधानाचार्य अशोक कुमार(पीईएस) ने विद्यार्थियों के द्वारा बनाए गए मॉडल का निरीक्षण कर उनके प्रयासों की सराहना की है। जिसके बाद इन सभी के द्वारा टीएलएम प्रदर्शनी का भी निरीक्षण किया गया। निर्णायक मंडल में डॉ. अरविंद प्रकाश, विश्वदीप शुक्ला, गौरव दीक्षित, अनुवीक्षण समिति के निर्णायक मंडल में योगेश दीक...