मधुबनी, नवम्बर 29 -- लखनौर, निप्र। लखनौर स्थित धरावती प्लस टू उच्च विद्यालय पर शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता हुआ आयोजित । बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न हाई स्कूल एवं मध्य विद्यालय और छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। समें कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों के लिए क्वांटम युग का आगाज, संभावना और चुनौतियां विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीप के सूरज कुमार झा का रहा जलवा। उन्होंने क्विज और प्रदर्शनी प्रतियोगिता के दोनों वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इधर कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग,संभावना और चुनौती विषय पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय रतौल के गणेश कुमार ने प्राप्त किया प्रथम स्थान। कक्षा 6...