आरा, जनवरी 30 -- आज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के केजी रोड स्थित राजकीय कन्या प्लस टू स्कूल में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग मेले का आयोजन किया गया। उद्घाटन डीएम तनय सुल्तानिया ने किया व अध्यक्षता डीईओ अहसन ने की। भोजपुर के डीएम तनय सुल्तानिया (भा.प्र.से.) ने राजकीय कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय, आरा में क्रैश कोर्स के विद्यार्थियों को संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों की ओर से प्रोजेक्ट वेस्ड लर्निंग के तहत आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी को डीएम ने बारीकी से देखा और उनकी रचनात्मकता व प्रयासों की प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को उपहार स्वरूप कलम भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया। डीएम ने छात्रों को शिक्षा के प्रति जागरूक रहने और अपने भविष्य को सुनहरे अवसरों से भरने की प्रेरणा दी। उन्होंने विद्यार्थियों को...