उन्नाव, दिसम्बर 19 -- बांगरमऊ। जगटापुर स्थित कानपुर पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय धन्नापुरवा सकरौली की छात्रा निधि गौतम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता के प्रथम चरण में कुल 135 पंजीकृत विद्यार्थियों में से 130 ने प्रतिभाग किया, जिनमें से 25 छात्र-छात्राएं सफल घोषित किए गए। दूसरे चरण की परीक्षा में इन 25 प्रतिभागियों में से टॉप फाइव का चयन किया गया। परिणामों के अनुसार, प्रथम स्थान पर निधि गौतम (उच्च प्राथमिक विद्यालय धन्नापुरवा सकरौली), द्वितीय स्थान पर उसी विद्यालय की पारुल गौतम और तृतीय स्थान पर उच्च प्राथमिक विद्यालय बेरियागाड़ा के राज रहे। चौथा स्थान उच्च प्राथमिक विद्यालय कांटा गुलजारपुर की रागिनी तथा प...