बागपत, जुलाई 29 -- चौ.केहर सिंह दिव्य पब्लिक स्कूल में सामान्य विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों द्वारा भाग लिया गया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के उपरांत दयानंद हाउस की टीम विजेता बनी। सामान्य विज्ञान प्रतियोगिता में स्कूल के चारों हाउस स्वामी दयानंद, टैगोर, रानी लक्ष्मीबाई और विवेकानंद हाउस की टीमों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में छात्रों के लिए प्रश्नों के चार राउंड आयोजित किए गए, जिसमें बच्चों ने बड़ी समझदारी से सभी सवालों के जवाब दिए। कड़ी प्रतिस्पर्धा के उपरांत, स्वामी दयानंद हाउस की टीम विजेता रही। जिसमें आरोही, यशवी, आदित्य, आहिल का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। दूसरे स्थान पर रानी लक्ष्मीबाई हाउस की टीम रही, जिसमें अधविक, आराध्या, दृष्टि, अवि ने सराहनीय प्रयास किया। वहीं तीसरे स्थान पर स्वामी ...