अलीगढ़, सितम्बर 24 -- अलीगढ़। धर्म समाज इंटर कॉलेज में भारतीय मानक ब्यूरो के तत्वाधान में विज्ञान प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता का विषय लर्निंग साइंस वाया स्टैंडर्स था। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ. कौशलेंद्र कुमार ने किया। भारतीय मानक ब्यूरो के अधिकारी विश्वेंद्र तंवर, स्टैंडर्डस क्लब के मेंटर और भौतिक विज्ञान प्रवक्ता योगेंद्र पाल सिंह ने संचालन किया। प्रबंध समिति के प्रशांत अग्रवाल ने प्रतियोगिता का अवलोकन कर सफल छात्रों को समिति की तरफ से विशेष पुरस्कार देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रथम चार स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को अगले माह विद्यालय में होने वाले विजयी भवः कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में जतिन सारस्वत, अंकित यादव, पुष्पेंद्र, सार्थक कुमार, प्रिंस, फैजान खान, शौर्य शर...