बरेली, अप्रैल 6 -- बहेड़ी/ देवरनियां। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत दमखोदा ब्लॉक संसाधान केन्द्र पर विज्ञान प्रतियोगिता आयोजित हुई। पूरे ब्लॉक में प्रथम आने वालीं यूपीएस कचनेरा की छात्रा शिवानी को जिला बेसिक शिक्षा अशिकारी संजय सिंह द्वारा प्रमाणपत्र और पुरस्कार दिया गया। शनिवार को प्रतियोगिता में प्रथम आने पर खंड शिक्षाधिकारी जगदीश कुमार की तरफ से ब्लॉक संसाधन केंद्र रिछा के सभागार में पुरस्कार स्वरूप दो हजार की नकद धनराशि दी गई। द्वितीय स्थान पर रहीं उच्च प्राथमिक विद्यालय मंगतपुर की छात्रा को भी दो हजार की धनराशि दी गई। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय मंगतपुर के गणित विशेषज्ञ बलवीर सिंह ने दोनों बच्चों की प्रशंसा की। इसके साथ ही ब्लॉक मंत्री तपन सिंह मौर्य, प्रमोद गंगवार, हरीश ...