प्रयागराज, अक्टूबर 8 -- प्रयागराज मुख्य संवाददाता पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज में बुधवार को जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी तथा शिक्षण अधिगम सामग्री प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने किया। इस प्रतियोगिता में जिलेभर के विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। मॉडलों और शिक्षण अधिगम सामग्री के मूल्यांकन के बाद विज्ञान के छह विषयों एवं शिक्षण अधिगम सामग्री में नौ विषयों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिए गए। विद्यार्थियों के सीनियर वर्ग में मेजबान स्कूल के अवधेश कुमार गुप्ता प्रथम, जीआईसी सुरुआ दलापुर के शनि कुमार व अमित कुमार प्रजापति द्वितीय जबकि जीजीआईसी सैदाबाद की चांदनी चौधरी तृतीय रहीं। जूनियर वर्ग में जीजीआईसी सिविल लाइंस की वंशिका मिश्रा व अंशिका मिश्रा प्रथम, अल...