अंबेडकर नगर, अगस्त 18 -- आयोजन 28 अक्टूबर से दो नवंबर तक आयोजित होगी ऑनलाइन परीक्षा कक्षा छह से 11 तक के विद्यार्थी ले सकेंगे हिस्सा अम्बेडकरनगर, संवाददाता। विज्ञान भारती, राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी), शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार एवं राष्ट्रीय विज्ञान संग्रालय परिषद (एनसीएसएम), संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से 14वीं विद्यार्थी विज्ञान मंथन की विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा 28 अक्टूबर से 2 नवंबर के बीच ऑनलाइन आयोजित की जाएगी इसमें कक्षा छह से 11 तक के स्कूली छात्र आवेदन कर सकेंगे। पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 सितम्बर है। विज्ञान भारती अवध प्रांत के प्रांत समन्वयक नीरज यादव ने बताया कि विद्यालय के माध्यम से vvm.org.in पर 200 रुपए शुल्क से अपना पंजीकरण कर परीक्षा में भाग ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस बार परीक्षा चार स्तर...