वाराणसी, फरवरी 1 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू के सेंटर फॉर जेनेटिक डिसऑर्डर्स में कार्यरत डॉ. चंदना बसु को प्रतिष्ठित विज्ञान पत्रिका 'ई-लाइफ की ग्लोबल साउथ कमेटी का सदस्य चुना गया है। डॉ. बसु अफ्रीका, एशिया, कैरिबियन और लैटिन अमेरिका के 10 उत्कृष्ट वैज्ञानिकों द्वारा संचालित समिति में शामिल हुई हैं। डॉ. बसु भारतीय उपमहाद्वीप का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस ग्लोबल साउथ कमेटी का मुख्य उद्देश्य उत्कृष्ट शोधों को ओपन पब्लिशिंग और रीव्यु के बारे में विज्ञानियों में जागरूकता बढ़ाकर 'ओपन साइंस को बढ़ावा देना है। इस समिति का उद्देश्य अच्छे शोधों को समर्थन देना और लोगों तक पहुंचाना है। इससे शोध में पारदर्शिता, सहयोग और समावेशिता को बढ़ावा मिलेगा और ग्लोबल साउथ शोधकर्ताओं के लिए अवसरों में सुधार आएगा। डॉ चंदना ने बताया की वह कमेटी में साउथ एशिय...