एटा, फरवरी 28 -- जीडी इंटरनेशनल स्कूल में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विज्ञान की महत्ता और उसके प्रयोगों पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विज्ञान संकाय प्रमुख विनय गुप्ता रहे। उन्होने बताया कि विज्ञान केवल एक विषय ही नहीं, बल्कि हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है। विज्ञान ने ही हमें नई-नई तकनीकों से जोड़ा है और आधुनिक जीवन को सरल बनाया है.। छात्रों को विभिन्न विज्ञान प्रयोगों के माध्यम से वैज्ञानिक तथ्यों को समझाने का प्रयास किया। उन्होंने प्रकाश परिक्षेपण, रासायनिक अभिक्रियाएं, चुंबकीय प्रभाव और विद्युत प्रवाह से जुड़े प्रयोगों को प्रस्तुत किया, जिससे विद्यार्थियों ने विज्ञान को केवल पाठ्य पुस्तकों तक सीमित न रखकर उसे प्रयोगों के माध्यम से समझने की कला सीखी। कार्यक्रम के दौरा...