हरिद्वार, मई 3 -- हरिद्वार, संवाददाता। गंगा सप्तमी पर शनिवार को पावन धाम आश्रम में पूर्व गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद ने फीता काटकर तीर्थयात्रियों के लिए दुर्लभ दर्शन केंद्र की शुरुआत की। केंद्र में श्रद्धालु 3डी वीआर के माध्यम से देश के प्रमुख मंदिरों के सजीव दर्शन कर सकेंगे। इस अवसर पर स्वामी चिन्मयानंद ने कहा कि विज्ञान ने सनातन धर्म के सभी प्रमुख तीर्थो के एक स्थान पर सजीव दर्शन करने की सुविधा श्रद्धालुओं को उपलब्ध करायी है। उन्होंने इसके लिए आश्रम के अध्यक्ष सुनील गर्ग और महामंत्री अंशुल श्रीकुंज को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...