छपरा, मार्च 10 -- छपरा, एक संवाददाता।राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर जयप्रकाश विश्वविद्यालय में आयोजित विज्ञान संगोष्ठी में भाग लेने वाले राजेन्द्र महाविद्यालय ले पांच प्रतिभागियों को सम्मान-पत्र दिया गया। सोमवार को महाविद्यालय के भौतिकी विज्ञान विभाग के अध्यक्ष सह शिक्षक संघ के सचिव डॉ प्रशांत कुमार सिंह व अन्य प्राध्यापकों ने भौतिकी विभाग के तृतीय वर्ष की छात्रा प्रिया कुमारी और अन्य को प्रमाण-पत्र दिया गया। ज्ञात हो विगत 28 फरवरी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सीनेट सभागार में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो प्रमेन्द्र कुमार वाजपेयी की अध्यक्षता में विकसित भारत के लिए विज्ञान व नवाचार में वैश्विक नेतृत्व के लिए भारतीय युवाओं को सशक्त बनाना विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया था। इसमें प्रो नितिन कुमार पुरी का...