गोरखपुर, फरवरी 28 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। क्षेत्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी केंद्र वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला तारामंडल एवं दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में विकसित भारत के लिए स्वदेशी प्रौद्योगिकी विषय पर राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन हुआ। इस अवसर पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी लगाई गई। मुख्य अतिथि सेंटर फॉर बायोमेडिकल के निदेशक प्रो. आलोक धवन एवं विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। प्रो. धवन ने कहा कि भारत सरकार ने 1986 में 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस घोषित किया था और पहला आयोजन 1987 में हुआ। कुलपति प्रो. टंडन ने छात्रों को विज्ञान और तकनीकी नवाचारों के पेटेंट और व्यावसायीकरण के लिए प्रेरित किया। वैज...