पटना, मार्च 2 -- राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर स्कॉलर्स अबोड स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने पुरानी और बेकार पड़ी घरेलू सामग्रियों से विज्ञान के उत्कृष्ट नमूने बनाए। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्रबंध निदेशक राणा राहुल सिंह के नेतृत्व में हुआ। विद्यालय की प्रधानाचार्य स्मृति रावत और विज्ञान के शिक्षकों ने भी अपना योगदान दिया। कार्यक्रम में कक्षा पांचवीं से नौवीं तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रदर्शनी में बच्चों ने सुरक्षा उपकरण, कचरे से विद्युत उत्पादक यंत्र, अम्लवर्षा रोधक यंत्र, हरित शहर, अग्निसूचक यंत्र, वर्षा जल संरक्षण यंत्र, नेत्रहीनों को दुर्घटना से बचाने के लिए यंत्र, सुनामी की पूर्व सूचना के लिए यंत्र, सौर मंडल के नमूने बनाए। विद्यालय के प्रबंध निदेशक राणा राहुल सिंह ने बच्चों को पुरस्कृत ...