मधेपुरा, मार्च 2 -- सिंहेश्वर, निज संवाददाता। बीपी मंडल इंजीनियरिंग कॉलेज में विज्ञान दिवस के अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान कक्षा 6 से 12 तक के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन छात्रों को नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को 8 सो रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 7 सो रुपये और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 6 सो रुपये प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त शीर्ष 10 छात्रों को प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. मधेपुरी ने छात्रों को विज्ञान के प्रति जागरूक रहने और नवाचार की दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा विज्ञान केवल एक विषय नहीं बल्कि जीवन को समझने और उसे बेहतर बनाने क...