गुमला, मार्च 1 -- घाघरा, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय,टंगरा टोली सहित चार विद्यालयों में विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। विज्ञान मेले का शुभारंभ जिला समन्वयक सुनील यादव, पूनम कुमारी महतो,अभिषेक कुमार, कादोमाली गागराई, तारा पन्ना और रिंकी पंडित ने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रीना कुमारी साहू व अन्य शिक्षकों के साथ किया। मेले में कबाड़ से जुगाड़ थीम के तहत विद्यार्थियों ने कई रोचक विज्ञान मॉडल प्रस्तुत किए। जिनमें मनचाही बरसात, बोतल में बादल, जड़त्व का नियम, गुब्बारे का पंप, पेंसिल संतुलन और साधारण फिल्टर प्रमुख रहे। जैनप खातून, पलक खातून, अरहम नाज, पूजा कुमारी, अनिल, महिमा कुमारी, पूर्णिमा कुमारी, प्रेमिका कुमारी, अनु कुमारी, प्रिंस और उज्जवल उरांव ने शानदार प्रस्तुति दी।...