मुजफ्फरपुर, फरवरी 18 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के राजकीयकृत कमलपुरा हाईस्कूल के छात्र शिवम कुमार विज्ञान दिवस पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे। शिवम प्रमंडलीय प्रतियोगिता में विजेता रहे हैं। राज्य शिक्षा शोध परिषद एवं प्रशिक्षण परिषद, श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र एवं साइंस फॉर सोसायटी बिहार के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 के अवसर पर प्रमंडलस्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मंगलवार को आरडीडीई कार्यालय में आयोजित प्रमंडलस्तरीय प्रतियोगिता में जल संरक्षण और जल प्रबंधन में भारतीय एवं आधुनिक परंपरा पर बच्चों ने अपना वक्तव्य रखा। इस प्रतियोगिता में जिलों से चयनित विजेता बच्चों ने भाग लिया। निर्णायक मंडल के सदस्य प्रो. एनपी राय एवं देवेंद्र पाण्डेय ने प्रदर्शन के आधार पर शिवम कुमार को प्रथम घोषित ...