श्रावस्ती, अक्टूबर 3 -- श्रावस्ती,संवाददाता। विकास खण्ड गिलौला के ककन्धू गांव में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें कवियों ने श्रंगार, प्रेम, हास्य और वीर रस से ग्रामीणों को सराबोर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन अनुपम पाठक ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ देवकीनंदन ने सरस्वती वंदना से काव्यपाठ की शुरुआत की। नीरज नालायक ने अपने व्यंग से समाज में फैली हुई कुरीतियों पर जम कर तंज कसा। उन्होंने अवधि और साहित्य के उत्थान के लिए शानदार मुक्तक प्रस्तुत किये। उन्होंने कहा कि विज्ञान तरक्की खूब किहिस, हमका ई आगे लै आवा, 40 मा बुढवा होयगेन, फिल्टर पानी मन का भावा। आदर्श त्रिपाठी, महेन्द्र मोहित श्रवण कुमार सायक ने रचनाओं पर खूब वाहवाही लूटी। इस मौके पर उमाशंकर तिवारी, सर्वजीत यादव, प्रदीप रस्तोगी, तेजा सिंह, ईश्वर दयाल, विकास वर्मा आदि मौजूद रहे।

हि...