सिमडेगा, अप्रैल 8 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। पीएम श्री विज्ञान ज्योति योजना के तहत पीएम श्री केवी की चार छात्राओं के बीच विज्ञान विषयक की पुस्तक और 12 हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया। स्कूल की प्राचार्या पी लकड़ा ने स्तुति राज, इरम, आशरा और निधि को आठ हजार रुपए मूल्य की विज्ञान विषयक पुस्तकें एवं 12 हजार रुपए का चेक वितरण किया। मौके पर विद्यालय की प्राचार्या एवं जेएनवी कोलेबिरा के मनोज कुमार, पीजीटी रसायन, ने संयुक्त रूप से वितरण किया। कार्यक्रम का उद्देश्य विज्ञान में बालिकाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करना है। मौके पर वक्ताओं ने छात्राओं ने इस सहयोग के लिए आभार प्रकट किया और विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...