नैनीताल, अप्रैल 23 -- गरमपानी, संवाददाता। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय नैनीताल ने पूरे लखनऊ संभाग (उत्तर-प्रदेश एवं उत्तराखंड) के जवाहर नवोदय विद्यालयों में विज्ञान ज्योति में पहला स्थान प्राप्त किया है। यह उपलब्धि विज्ञान ज्योति केंद्र पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय नैनीताल ने चौथी बार हासिल की है। प्राचार्य पीसी उपाध्याय के कुशल निर्देशन में विज्ञान ज्योति समन्वयक प्रेमशीला सिंह, उनकी टीम दिनेश कुमार, सुदीप ममगई, रागिनी गोयल और शंकुल भारद्वाज के अथक प्रयासों से यह सफलता मिली। भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से जवाहर नवोदय विद्यालय नैनीताल को उत्कृष्ट विद्यालय पुरस्कार से नवाजा गया। विद्यालय के दसवीं कक्षा की छात्रा कृषा बृजवासी को उत्कृष्ट विद्यार्थी पुरस्कार मिला है। प्राचार्य ने बताया कि विज्ञान ज्योति केंद्र पीएम...