रुडकी, नवम्बर 21 -- राज्य विज्ञान शिक्षा एवं प्रौ‌द्योगिकी के अन्तर्गत शुक्रवार को आयोजित ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन बीआरसी सभागार में किया गया। प्रतियोगिता का उद्‌घाटन प्रधानाचार्य शाने करीम सिद्धीकी ने किया। इसमें नारसन ब्लॉक की सात टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में राजकीय कन्या इंटर कालेज मंगलौर की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि राजकीय इंटर कालेज निजामपुर की टीम दूसरे स्थान पर रही। वहीं, राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लढ़ौरा की टीम तृतीय स्थान पर रही। नारसन ब्लाक की टीम 25 नवम्बर के जिला स्तरीय प्रतियोगीता अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज रुड़की में प्रतिभाग करेगी। टीम में अर्शी, मिस्बाह, माही, अंगुल सैनी प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगीता के अन्त मे विजयी एवं प्रतिभागीयो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया ...