गाजीपुर, दिसम्बर 24 -- जमानियां। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में ब्लॉक क्षेत्र के 50 विद्यालयों से चयनित कुल 150 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता से चयनित पांच विद्यार्थी अब जनपद स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार ने किया। प्रतियोगिता दो चरणों में संपन्न हुई। प्रथम चरण में लिखित परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें से 25 विद्यार्थियों का चयन दूसरे चरण के लिए किया गया। दूसरे चरण में मौखिक (ओरल) परीक्षा हुई, जिसके आधार पर अंतिम रूप से पांच विद्यार्थियों का चयन किया गया। चयनित विद्यार्थियों में सुबोध राय गौतम (उच्च प्राथमिक विद्यालय ढढनी), आंचल ग...