गाजीपुर, सितम्बर 28 -- सादात, हिन्दुस्तान संवाद। राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत जिले के 804 उच्च प्राथमिक, कंपोजिट और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में शनिवार को विज्ञान क्विज आयोजित की गई। कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लेकर अपनी मेधा का प्रदर्शन किया। विद्यालय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले तीन प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया, जो ब्लॉक स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। शिक्षा क्षेत्र सादात में खंड शिक्षा अधिकारी सीताराम यादव के निर्देशन में कम्पोजिट विद्यालय जगदीशपुर और कम्पोजिट विद्यालय बरहपार नसरतपुर में विद्यालय स्तरीय विज्ञान क्विज हुई। इसमें कक्षा सात की नंदिनी ने प्रथम, आंचल ने द्वितीय और लीलाक्षी ने तृतीय स्थान हासिल किया। बीईओ ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में कक्षा छह से आठ तक के विद्...