बागपत, सितम्बर 28 -- चौ केहर सिंह दिव्य पब्लिक स्कूल में विज्ञान क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के छात्रों द्वारा भाग लिया गया। विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक अपनी ज्ञान क्षमता का परिचय दिया। प्रतियोगिता में स्वामी दयानन्द हाऊस, रवीन्द्र नाथ टैगोर हाऊस, रानी लक्ष्मी बाई हाऊस व स्वामी विवेकानन्द हाऊस के बीच प्रातियोगिता कराई गई। जिसमें छात्रों द्वारा उत्साह पूर्वक सभी प्रश्नों के उत्तर दिए गए। प्रश्नो के 4 राउंड कराए गए, जिसके छात्रों ने बड़ी आसानी से उत्तर दिए। स्वामी दयानन्द हाऊस की टीम विजेता रही। दूसरे स्थान पर रानी लक्ष्मीबाई हाऊस व तीसरे स्थान पर स्वामी विवेकानन्द हाऊस की टीम रही। वहीं चौथे स्थान पर रवीन्द्र नाथ टैगोर की टीम

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...