फतेहपुर, दिसम्बर 24 -- फतेहपुर। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों के बच्चों के लिए बुधवार को सभी बीआरसी भवनों में ब्लाक स्तरीय राष्ट्रीय अविष्कार अभियान की क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दो चरणों में प्रतियोगिता कराने के बाद प्रत्येक ब्लाक से पांच उत्कृष्ट बच्चों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुना गया। अमौली बीआरसी परिसर में 195 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिस पर चयनित प्रथम पांच बच्चों को खंड शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार पाल ने प्रतीक चिन्ह, प्रमाण पत्र व बैग देकर प्रोत्साहित धनराशि के साथ उनका उत्साह वर्धन किया। श्रेया तिवारी प्रथम, रोशनी द्वितीय, सुमित तृतीय, ललित चतुर्थ, साक्षी ने पंचम स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर एआरपी सुशील कुमार, सौरभ कुमार ,शैलेंद्र सचान ,सौरभ उमराव, अनूप शुक्ला एवं अभिभावक उपस्थि...