शाहजहांपुर, मार्च 1 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय पुवायां प्रथम में विज्ञान क्विज और पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी पुवायां कृष्णकुमार ने कहा कि बच्चे हर घटना का कारण खोजने का प्रयास करें तो विज्ञान के नियम स्वतः ही स्पष्ट होते जाते हैं। उन्होंने शिक्षकों को कहा कि विज्ञान का शिक्षण कक्षा-कक्ष में नहीं अपितु प्राकृतिक परिवेश और प्रयोगशाला में किया जाना चाहिए। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 भी विज्ञान शिक्षण के लिए बालकों में अवलोकन, पर्यवेक्षण और जिज्ञासु प्रवृति को विकसित किए जाने पर जोर देती हैं। पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में कक्षा आठ की एकता प्रथम, अनामिका द्वितीय और काजल तृतीय स्थान पर रहीं। विज्ञान क्विज में काजल...