मुजफ्फरपुर, अगस्त 2 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। ललित नारायण तिरहुत महाविद्यालय में शनिवार को रसायनशास्त्र विभाग द्वारा आचार्य प्रफुल्लचंद्र रे की 164वीं जयंती व राष्ट्रीय रसायनशास्त्र दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. ममता रानी ने की। मुख्य वक्ता बीआरएबीयू के रसायनशास्त्र विभाग के प्रो. राम कुमार ने कहा कि आचार्य प्रफुल्लचंद्र ने रसायनशास्त्र को लैब से निकालकर लोगों के बीच पहुंचाया है। कार्यक्रम सचिव डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि आचार्य प्रफुल्लचंद्र रे महान वैज्ञानिक एवं समाजसेवी थे। वे विज्ञान को मानव जीवन से जोड़ना चाहते थे। प्राचार्य ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आचार्य प्रफुल्लचंद्र एक कालजयी व्यक्तित्व थे। उन्होंने रसायनशास्त्र के क्षेत्र में जो कार्य किए वे मील के पत्थर हैं। उनकी पुस्तक 'द हिस्ट्...