मिर्जापुर, दिसम्बर 15 -- मिर्जापुर। बेसिक शिक्षा परिषद की चल रही परीक्षा में सोमवार को जनपद के प्राथमिक,उच्च प्राथमिक और कंपाजिट विद्यालयों में अर्धवार्षिक परीक्षा आयोजित की गई। दो पालियों में आयोजि परीक्षा में कक्षा तीन से पांचवीं के छात्रों की कार्यानुभव एवं नैतिक शिक्षा,6 वीं में विज्ञान,सात व आठ वीं के छात्रों की हिन्दी विषय की परीक्षा हुई। वहीं दूसरी पाली में जूनियर क्लास के छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण अध्ययन की परीक्षा में सम्मिलित हुए। छठीं के छात्र-छात्राएं विज्ञान के सवालों से दो घंटे तक जूझते रहे। जनपद के 1893 विद्यालयों में परीक्षा में पंजीकृत कुल दो लाख 29000 छात्रों में दो लाख 10 हजार 515 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए। जबकि 18485 छात्र-छात्राएं परीक्षा से अनुपस्थित रहे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा ने जिले के वि...