मुजफ्फर नगर, अप्रैल 28 -- डीएवी इंटर कालेज में सोमवार को राजकीय विद्यालयों के विज्ञान विषय के अध्यापकों का तीन दिवसीय कार्यशाला हुई। इसमें आर्डयूनो प्रोग्रामिंग और सेंसर एक्चुएटर इंटरफेसिंग विषय पर विचार रखे गए। राजकीय विद्यालयों के 25 विज्ञान शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीआइओएस राजेश कुमार श्रीवास, जिला समन्वयक आशीष द्विवेदी, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. रणवीर सिंह व एसीआईसी एमआईईटी मेरठ फाउंडेशन के सीईओ प्रशांत कुमार गुप्ता द्वारा किया गया। तीन दिवसीय कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. रणवीर सिंह ने उपस्थित शिक्षकों को प्रशिक्षण और इसके महत्व के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला के प्रथम दिन आर्डयूनो क्या होता है, उस से क्या काम होता है। यह सब बातें सुबह के लेक्चर सेशन में बताई। उसके बाद दोपहर के सेशन में हमने आर्ड...